महाशिवरात्रि पर घर में कहां लगाएं शिव परिवार की तस्वीर? जान लें वास्तु के नियम, उल्लंघन पड़ेगा भारी

हाइलाइट्स

शिव परिवार की तस्वीर में महादेव, माता गौरी, गणेश, कार्तिकेय और अशोक सुंदरी को दिखाया जाता है.
भगवान शिव या उनके परिवार की फोटो को आप पूजा घर में लगाएं.
भगवान शिव या माता पार्वती के रौद्र रूप वाली मूर्ति या तस्वीर को न लगाएं.

महाशिवरात्रि का पावन पर्व 25 मार्च को है. उस दिन देवों के देव महादेव की विधि विधान से पूजा करते हैं क्योंकि यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. उस दिन लोग अपने घरों में भगवान शिव से जुड़ी पवित्र वस्तुओं को लाकर रखते हैं, ताकि उनके परिवार पर शिव जी की कृपा हो. महाशिवरात्रि पर लोग शिव परिवार की तस्वीर भी लगाते हैं या जिन लोगों ने अपने घरों में शिव परिवार की फोटो लगा रखी है, उनको उससे जुड़े वास्तु के नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होगा. गलत दिशा में शिव परिवार की फोटो लगाने से अशुभ प्रभाव या नकारात्मक असर हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि शिव परिवार की फोटो घर में लगाने के क्या नियम हैं? शिव परिवार की फोटो से जुड़े क्या वास्तु टिप्स हैं?

घर पर कहां लगाएं शिव परिवार की फोटो, जानें नियम

1. शिव परिवार की तस्वीर में महादेव, माता गौरी, प्रथम पूज्य गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और पुत्री अशोक सुंदरी को दिखाया जाता है. उनके अतिरिक्त शिव जी के प्रिय गण नंदी, वासुकी, गणेश जी का वाहन मूषक और कार्तिकेय जी का वाहन मोर भी होता है. आप घर में लगाने के लिए जो भी तस्वीर लें, उसमें ये सभी हों तो अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें: मार्च में सूर्य, बुध, शनि, मंगल, शुक्र, केतु करेंगे बड़ी हलचल, इन 6 राशिवालों की खुलेगी किस्मत, होंगे लाभ ही लाभ!

2. शिव परिवार की तस्वीर को आप हमेशा उत्तर या फिर पूर्व और उत्तर के कोण वाली दिशा में लगा सकते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि भगवान शिव का वास कैलाश पर है, जो उत्तर दिशा में ​स्थित है. उत्तर दिशा के अधिपति कुबेर हैं और वे शिव जी के परम भक्तों में से एक हैं. इस दिशा में शिव परिवार की तस्वीर लगाने से आपके घर की उन्नति होगी.

3. भगवान शिव या उनके परिवार की फोटो को आप पूजा घर में लगाएं. हॉल में उस जगह भी लगा सकते हैं, जहां आपका पूरा परिवार उपस्थित होता हो. शिव परिवार की तस्वीर बेडरूम में न लगाएं.

4. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां पर शिव परिवार की तस्वीर लगा रहे हैं, वहां पर बाथरूम का दरवाजा न खुलता हो. जिस ​दीवार पर शिव परिवार की तस्वीर लगी है, उसके पीछे बाथरूम न हो.

ये भी पढ़ें: कुंभ में होगा शुक्र का प्रवेश, इन 5 राशि के जातकों की राजा जैसी होगी ठाठ-बाट, लाइफ में होंगे ये सुखद बदलाव

5. शिव परिवार की तस्वीर वाले स्थान पर प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. इससे आपके घर में सकारात्मकता बढ़ेगी. शिव परिवार की फोटो बेडौल आकार की न हो, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए.

6. शिव परिवार की तस्वीर का चयन करते समय आपको ध्यान रखना है कि भगवान शिव, माता पार्वती और सभी सदस्य बैठी हुई मुद्रा में प्रसन्नचित्त हों. ऐसी तस्वीर आपके घर में खुशहाली, सुख और शांति लाएगी.

7. घर में या पूजा स्थान पर कभी भी भगवान शिव या माता पार्वती के रौद्र रूप वाली मूर्ति या तस्वीर को न लगाएं. वह प्रचंड ऊर्जा का प्रतीक है. शांत और सौम्य छवि वाली तस्वीर या मूर्ति ही लगानी चाहिए.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri, Vastu, Vastu tips

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *