सच्चिदानन्द, पटना. नए साल के पहले दिन महावीर मन्दिर में दर्शनार्थियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, पटना वासी नए साल की शुरुआत बजरंगबली के चरणों में शीश झुका कर करते हैं. इस बार दो जनवरी को नए साल का पहला मंगलवार भी है. इस कारण भारी भीड़ जुटने की संभावना है. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नए साल के आगमन पर बड़ी संख्या में भक्तों के महावीर मन्दिर आने की परंपरा रही है. ऐसे में पूर्व के अनुभवों के आधार पर सभी तैयारी कर ली गई है.
20 हजार किलो नैवेद्यम
एक और दो जनवरी को महावीर मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. दो दिनों के लिए महावीर मन्दिर द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा. 31 दिसंबर की सुबह से ही तिरुपति के दक्ष कारीगरों की टीम नैवेद्यम तैयार करने में जुट जाएगी. भारत सरकार का भोग सर्टिफिकेट प्राप्त नैवेद्यम को तिरुपति के 70 से अधिक कारीगर मिलकर बनाएंगे.
गाय के शुद्ध देशी घी में तैयार किया जानेवाला नैवेद्यम दो विग्रहों वाले प्रसिद्ध महावीर मन्दिर का मुख्य प्रसाद है. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नए साल के आगमन पर भक्तों की बड़ी संख्या में महावीर मन्दिर आने की परंपरा रही है. ऐसे में नए साल के पहली प्रसाद के लिए लोग नैवेद्यम को चुनते हैं.
अयोध्या से 6 पुजारियों को बुलाया जाएगा
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए तीव्रता से भक्तों के प्रसाद चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारी इस आयोजन के लिए विशेष रूप से आ रहे हैं. एक और दो जनवरी को महावीर मन्दिर के गर्भगृह में पर्याप्त संख्या में पुजारी उपस्थित रहेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मन्दिर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. इसके अलावा 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई है. 1 जनवरी के अहले सुबह से ही पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती महावीर मन्दिर में हो जाएगी.
इतने बजे खुलेगा पट
एक जनवरी की सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मन्दिर का प्रवेश द्वार खुल जाएगा. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां होंगी. सुबह 5 बजे जागरण आरती के साथ ही भक्तों के लिए हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट खुल जाएगा. भक्त पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद आदि चढ़ाएंगे.
पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी
नए साल के स्वागत के लिए महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रौशनी से सजाया जा रहा है. महावीर मन्दिर में आनेवाले भक्तों को कोई कठिनाई न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी रखी जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Happy new year, Local18, New Year Celebration, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 15:22 IST