हाइलाइट्स
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक ड्रग्स की फैक्ट्री पर छापा मारा गया.
यहां से 500 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है.
इस मामले में गुजरात के एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है.
अहमदाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ड्रग्स के एक बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. अहमदाबाद पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने शनिवार को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एक अभियान के तहत औरंगाबाद से एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. दरअसल सूरत के मूल निवासी पर ड्रग्स की फैक्ट्री चलाने के आरोप है. उसकी खुद की फैक्ट्री थी जहां वह ड्रग्स तैयार करता था. इंजीनियर मुंबई में विशेष और हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियां सहित अन्य शहरों में ड्रग्स की आपूर्ति करता था.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने औरंगाबाद में इंजीनियर के ठिकाने से 23,000 लीटर कैमिकल का एक भंडार जब्त किया है. यह एक ठंडा कॉकटेल है जो नशीले पदार्थों को केटामाइन, मेफेड्रोन और कोकीन के अवैध उत्पादन के लिए बनाया गया था. DRI सूत्रों के अनुसार इस संयुक्त ऑपरेशन में 23 किलोग्राम कोकीन, लगभग 17 किलोग्राम मेफेड्रोन, और 4.3 किलोग्राम केटामाइन जब्त किया गया है.
मालूम हो कि साइकोट्रॉपिक पदार्थों और कच्चे माल की पूरी खेप का अनुमानित मूल्य 500 करोड़ रुपये था. अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जितेश हिनहोरिया ने लगभग डेढ़ साल पहले नशीले पदार्थों के उत्पादन की काली कला के लिए एक वैध कैरियर का व्यापार शुरू किया था और औरंगाबाद में अपना काला कारोबार स्थापित किया था.

पुलिस के अनुसार इस फैक्ट्री में तैयार होने वाली ड्रग्स को न सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में बल्कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में भी भेजा जाता था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि चेन्नई केटामाइन का प्रमुख बाजार था, जबकि सूरत में मेफेड्रोन के कई ग्राहक थे. पुलिस को काफी समय से औरंगाबाद में ऐसी फैक्ट्री होने के बारे में जानकारी हाथ लगी थी. लेकिन पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी.
.
Tags: Drug racket, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 07:42 IST