निशा राठौड़/उदयपुर. राजस्थान अपनी कला और लोक संस्कृति के लिए देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है और जब बात यहां की आन-बान और शान की हो तो पगड़ी का नाम जरूर आता है. इनमें से एक है मेवाड़ी पगड़ी, जिसे उदयपुर शहर का एक परिवार पीढ़ियों से खास तौर पर तैयार करता है, और इनकी बनाई पगड़ियां विश्व भर में प्रसिद्ध हैं. उदयपुर में होने वाली शाही शादियों में इन्हें आमंत्रित किया जाता है.
रियासत काल से तैयार करते आ रहे खास पगड़ियां
उदयपुर शहर के मेवाड़ी शाही पगड़ी के दौलत सेन ने बताया की इनका परिवार रियासत काल से यह कार्य करता हुआ आ रहा है. ओर उनकी आने वाली पीढ़ी की इस खास कला को संजोने का कार्य कर रही है. मेवाड़ राज घराने में आज भी हर मौके के लिए पगड़ियां तैयार की जाती है, और इन्हें इनका परिवार ही तैयार करता है. करीब 7 पीढ़ियों से भी अधिक समय से यह कार्य कर रहे हैं. मेवाड़, बूंदी, कोटा, प्रतापगढ़ के शाही राज घराने के लिए यह खास पगड़ियां तैयार करते हैं.
ख़ास तौर पर बुलाया जाता है शाही शादियों में
उदयपुर शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खास तौर पर मेवाड़ी शाही पगड़ी के लिया बुलाया जाता है. इनके पास मेवाड़ी पग़ड़ियां, साफे, चुनरी साफे, लहरिया साफे के साथ ही विभिन्न डिजाइन के साफे इनके ओर से तैयार किए जाते हैं. उदयपुर शहर में जब भी किसी दूल्हे के लिए पगड़ियां तैयार की जाती है, खास तौर पर मेवाड़ी शाही पगड़ियां सबको पसन्द आती हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:12 IST