रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ प्रशासन चुनाव के लिए तैयार है. सारे बंदोबस्त कर लिए गए हैं. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सब सतर्क हैं. आयोग को शांतिपूर्ण मतदान का भरोसा है. पहले चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश से जुड़े हर मुद्दे पर बेबाकी से बात रखी. उन्हें भरोसा है कि बस्तर में सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने 2018 की याद दिलाते हुए कहा- पहले भी 20 सीटों में 17 कांग्रेस जीती थी. इस बार पूरी 20 सीट पर आ जाएंगे.
महादेव ऐप-बीजेपी और ईडी की प्लांटेड स्टोरी
महादेव ऐप का साया मुख्यमंत्री पर पड़ने पर भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी के पास कुछ नहीं. ये सिर्फ प्लांटेड स्टोरी है. भाजपा औऱ ईडी दोनों मिलकर स्टोरी प्लांट कर रहे हैं. कभी किसी को मालिक बताते हैं. कभी किसी और को मालिक बताते हैं. ड्राइवर पकड़ा जाता है. उसके भाजपा नेता से करीबी संबंध हैं. जो गाड़ी पकड़ी जाती है वो भाजपा के नेता की गाड़ी है. ये बता रहा है सब कुछ प्लांटेड है. जो वीडियो अपलोड किया है उसको अधिकारी बता रहे है. कल वो बता दें मैं मालिक हूं. उसका वीडियो भाजपा जारी कर रही है. ये कुल मिलाकर ऐसा घालमेल है कि लोगों को उलझाने की कोशिश की जा रही है. हड़बड़ी में इतनी गड़बड़ी कर रहे हैं कि सब चीज़ सामने आ रही हैं.
कहां लगा प्रतिबंध
मुख्यमंत्री से पूछा गया कि ईडी की जब कार्रवाई हुई तो उसके बाद केन्द्र सरकार ने महादेव ऐप पर पाबंदी लगी दी. आपने क्यों नहीं लगाई. इस पर बघेल ने कहा हमारे यहां तो पहले ही पाबंदी लग चुकी है. गूगल को छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्र लिखा कि महादेव ऐप बंद करो. सवाल इस बात का है कि ये ऐप देश के बाहर से ऑपरेट हो रहा है. उस पर प्रतिबन्ध राज्य सरकार नहीं लगा सकती. अभी भी केंद्र ने इस पर जो प्रतिबंध लगाया है वो पूरी तरह कहां है. अभी ऐप तो चल ही रहा है. व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में चल रहा है. फर्जी अकाउंट है. उसमें पैसा तो आ ही रहा है. ट्रांज़ेक्शन हो रहा है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Chhattisgarh Assembly Elections, Chief Minister Bhupesh Baghel, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 15:32 IST