महादेव गुफा में देते हैं दर्शन, महाभारत से जुड़ा है मंदिर, नए साल पर यहां आएं

शिवकुमार जोगी/गुना. शहर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गादेर घाटी काफी प्रसिद्ध है. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे से पहाड़ पर बनी गुफा में प्राचीन शिवलिंग गुना सहित आसपास के जिले भर के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में एक ऐसी संकीर्ण गुफा है, जो पहाड़ों को काटकर बनाई गई है. गुफा से होकर भक्तों को शिवलिंग के दर्शन हो पाते हैं. यह शिवलिंग महाभारत काल का बताया जाता है.

यह गुफा पहाड़ पर है. हर सोमवार यहां श्रद्धालु मनोकामना पूर्ति के लिए जल, बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शहद से इस शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. यह मंदिर आस्था के साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित होता जा रहा है. यहां भक्तों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ बच्चों के लिए खेलने-कूदने सहित झूले की व्यवस्था भी है. यहां सावन सोमवार, महाशिवरात्रि पर मेला भी लगता है.

नए साल पर यहां मनाएं पिकनिक
यहां आपको नए साल पर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल जाएगी. शिव की आराधना के साथ यहां पिकनिक मनाने भी लोग आते हैं. यहां परिवार की साथ काफी एंजॉय करते हैं. इस मंदिर में आप को शिवलिंग के साथ कई सारे देवी देवताओं के दर्शन का भी लाभ भक्तों को मिलता है. यहां शिवलिंग के साथ हनुमानजी, राधा कृष्ण, भैरव बाबा सहित नौ देवियों के दर्शन कर सकते हैं.

Tags: Guna News, Local18, New year, Shiva Temple

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *