रामकुमार नायक/ रायपुरः गणेशोत्सव के इन दिनों, अलग-अलग प्रकार की गणेश मूर्तियों को स्थापित करने का क्रेज बढ़ गया है. गलियों और मोहल्लों में स्थित गणपति मूर्तियां. अक्सर विभिन्न रूपों में पाई जाती हैं, जैसे कि बाल गणेश और राजा गणेश आदि. इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विशालकाय गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है, जिसे देखने से भक्तों की आंखों से हटना मुश्किल हो रहा है.
रायपुर के कालीबाड़ी चौक पर जय भोले ग्रुप सेवा समिति ने विघ्नहर्ता गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की है. इस मूर्ति का दर्शन करने पर आपको चौंकने की आवश्यकता हो सकती है. इस मूर्ति में पूरी सृष्टि के स्वामी भगवान भोलेनाथ के जटाओं में नौ ग्रहों, साधु-संतों और देश के महान वैज्ञानिकों को दिखाया गया है. मूर्ति को इस रूप में पेंट किया गया है कि ऐसा लगता है मानों भगवान भोलेनाथ के वास्तविक जटा दिख रहे हैं.
ये है मूर्ति की खासियत
जय भोले ग्रुप गणेश उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी रोशन सागर ने बताया कि हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी जय भोले सेवा समिति द्वारा भगवान गणेश जी की एक विशाल मूर्ति की स्थापना की गई है. इस मूर्ति की लंबाई 17 फीट है और चौड़ाई 24 फीट है. इस मूर्ति की विशेषता यह है कि इसमें भगवान भोलेनाथ के जटा में पूरी सृष्टि का प्रतीक दिखाया गया है. इसमें सूर्य, चंद्र, और सभी नवग्रह शामिल हैं. वहीं इसमें वैज्ञानिकों और साधु-संतों को भी दर्शाया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 16:44 IST