महाकुंभ 2025 : गंगा पर बनेंगे 29 पांटून पुल, ₹ 600 करोड़ की परियोजनाओं का खाका तैयार

Mahakumbh 2025: 29 pontoon bridges will be built on Ganga, blueprint of projects worth ₹ 600 crore ready

प्रयागराज कुंभ 2019

विस्तार


संगम की रेती पर कुंभ-2025 को बसाने के लिए अस्थायी कार्यों की सूची तैयार कर ली गई है। इस महाकुंभ में अरैल से फाफामऊ के बीच गंगा पर 29 पांटून पुल बनाए जाएंगे। चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में रेती पर मेला बसाने के लिए छह करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने रविवार को अस्थायी कार्यों की तैयारी की समीक्षा की।

इस बार तंबुओं की नगरी पिछले महाकुंभ की तुलना में छह सौ हेक्टेयर अधिक होगा। 2019 में 32 सौ हेक्टेयर में मेला बसाया गया था। 2025 में महाकुंभ चार हजार हेक्टेयर में बसने जा रहा है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इसके लिए 29 पांटून पुल बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। महावीर मार्ग पर पहली बार दो पांटून पुल बनेंगे।

इसी तरह काली मार्ग पर तीन पांटून पुलोंं के निर्माण का प्रस्ताव है।ओल्ड जीटी और नागवासुकि पर भी तीन-तीन पांटून पुल प्रस्तावित किए गए हैं। महाकुंभ की चकर्ड प्लेट सड़कों, गाटा मार्गों और पांटून पुलों को मिलाकर 483 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट का प्रस्ताव किया गया है। अरैल से तीन किमी आगे तक महाकुंभ के विस्तार की योजना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *