शुभम मरमट/उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की भस्म आरती देश विदेश में मशहूर है, आए दिन यहां पर सेलिब्रिटीयों का जमावड़ा लगा रहता है. बाबा महाकाल के शरण में आज कथा वाचक जया किशोरी शामिल हुईं. यहां वे भक्ति में लीन नजर आईं. उन्होंने मीडिया से अपना पर्सनल अनुभव भी साझा किया. साथ ही मंदिर की तारीफ भी की.
आधुनिक युग की मीरा के नाम से प्रसिद्ध देश की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी को सुनने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. ऐसे में उज्जैन में भी हजारों भक्त इस कथा में शिरकत कर रहे हैं. दरअसल, पहली बार उज्जैन में जया किशोरी की कथा आयोजित हुई है. हजारों लोग इस कथा को सुनने पहुंच रहे हैं. देवास रोड पर 600 फीट की जगह में पंडाल बना कर तैयार किया गया है.
मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की तारीफ
उज्जैन मे जया किशोरी पिछले 19 तारीख से अपनी कथा और मधुर आवाज से लोगों में धूम मचा रही हैं. आज जया किशोरी देर रात महाकाल मंदिर पहुंची. वह सुबह 4 बजे भस्म आरती में शामिल हुई, वे साड़ी में नजर आई, जया ने नंदी हाल बैठकर करीब 1 घंटे तक भगवान की आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लिया. जया ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा- मैं दोबारा फिर आउंगी, धन्य हो गयी बाबा महाकाल के दर्शन कर. यहा मंदिर मे मुझे बहुत अच्छे से दर्शन हुए. यहा की व्यवस्था बहुत अच्छी है जो भी श्रद्धालु यहां आ रहा है, सभी को काफ़ी अच्छे दर्शन हो रहे हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 10:17 IST