दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. इन दिनों मां आदिशक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि चल रहा है. ज्योतिषी की मानें तो नवरात्रि के आठवें दिन यानी महाअष्टमी या दुर्गा अष्टमी को लौंग और कपूर का टोटके आपको मालामाल कर सकता है. ज्योतिषाचार्य पं. अविनाश मिश्रा ने बताया कि 22 अक्टूबर को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है.
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को बहुत अहम माना जाता है, इसलिए इसे महाअष्टमी और दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं. नवमी तिथि को नवरात्रि समाप्त होने से पहले अष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यदि इस दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय या टोटके कर लिए जाएं तो पूरे वर्ष व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती है.
महाअष्टमी को करें ये उपाय
पं ज्योतिषाचार्य अविनाश मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि में लौंग और कपूर के उपायों को करना बहुत लाभ देता है. वैसे तो मां दुर्गा की पूजा में लौंग और कपूर का उपयोग होता है. लेकिन, इसके अलावा लौंग कपूर का टोटका करना आपकी हर परेशानी को दूर कर सकता है.
1- महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें. ऐसा करने से मातारानी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी, साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी.
2- यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आपको काम में सफलता नहीं मिल रही है तो नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं. यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी करें, इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको सफलता मिलेगी.
3- नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की आरती कपूर से करें. फिर इस कपूर की आरती को पूरे घर में घुमाएं, ये उपाय आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. गरीब को भी अमीर बना सकता है.
4- यदि आपका धन अटका हुआ है या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो डूबे हुए धन को पाने के लिए नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें. इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही आप पर माता रानी की कृपा पूरे साल बनी रहेगी.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Hoshangabad News, Local18, Navratri, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 07:16 IST