हाइलाइट्स
मशीन शरीर की 70 पैरामीटर पर जांच करती है.
अपॉइंटमेंट और जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7869523716 पर तय समय में संपर्क कर सकते हैं.
भोपाल. आपकी उम्र के हिसाब से शरीर कितना स्वस्थ है? क्या मौजूदा उम्र के हिसाब से शरीर बूढ़ा हो गया है या फिर जवान है? अब इन सवालों के जवाब महज 5 मिनट में आपको मिल जाएंगे, वह भी महज 50 रुपए खर्च करके. यह संभव हुआ है पं. खुशीलाल आयुर्वेद हॉस्पिटल में स्थित सरकारी होम्योपैथिक वेलनेस सेंटर की वजह से. यहां 25 लाख रुपये की लागत से लगाई गई फुल बॉडी एनालाइजर मशीन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है.
वेलनेस सेंटर में लगी मशीन शरीर के 70 पैरामीटर पर जांच करती है. मशीन बोन हेल्थ, टिसू हेल्थ, वास्तविक एज और शरीर का हाल किस एज का है बताती है. यह शरीर का वजन, कुल नमी (टीबीडब्ल्यू), प्रोटीन अकार्बनिक नमक, शरीर की वसा, दलयुक्त शरीर का वजन (एफएफएम), शरीर की वसा प्रतिशत (पीबीएफ), मांसपेशी का वजन, बॉडी मास इंडेक्स, कमर हिप रेशियो, बेसल मेटाबोलिक रेट समेत अन्य चीजों का भी एनालिसिस करती है. जांच निजी अस्पतालों में 500 से लेकर ढाई हजार रुपये तक में होती है, जबकि सरकारी अस्पताल में यह सिर्फ 50 रुपये में उपलब्ध है.
सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक करा सकते हैं जांच
डॉ. जूही गुप्ता ने बताया कि यह मशीन रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहती है. मरीज अपॉइंटमेंट और जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7869523716 पर तय समय में संपर्क कर सकते हैं. अब तक 350 से ज्यादा लोग इस मशीन से जांच करा चुके हैं.
सेंटर में मौजूद अन्य सुविधाएं
- सोना बाथ
- वेट स्टीम
- स्पाइनल स्प्रे
- हिप बाथ
- प्राकृतिक चिकित्सा
- योग
- मिट्टी चिकित्सा
- जल चिकित्सा
- आहार चिकित्सा
- एक्यूपंचर
- एक्यूप्रेशर
.
Tags: Bhopal News Updates, Health and Pharma News, MP Government, Mp news live today
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 15:49 IST