रितेश कुमार/समस्तीपुर : कम जगह में किसान इन दिनों सीजनल सब्जी लगा कर बेहतर मुनाफा कमा रहें हैं. जिले के कल्याणपुर के युवा किसान अपने 5 कट्ठा खेत में कद्दू की फसल लगाकर बेहतर उत्पादन कर रहे हैं.
किसान गुड्डू कुमार ने बताया कि कद्दू में मेहनत कम लगता है. इस कारण इसको लगाया है. जो अन्य सब्जी के मुकाबले अधिक उत्पादन और अधिक मुनाफा दिलाता है. किसान ने कहा कि महीने में 2625 पीस कद्दू निकलता है. इससे 80 हजार की कमाई होती है.
अन्य सब्जी के मुकाबले कम नुकसान
किसान गुड्डू ने बताया कि पहले हम अन्य सब्जियों की खेती करते थे. परंतु उसमें मेहनत अधिक होने के साथ उसका रेट अप-डाउन अधिक होता था. परंतु कद्दू एक ऐसी फसल है, जिसकी रेट सीमित रहता है. इसलिए इस फसल में नुकसान होने का चांस कम होता है. वर्तमान समय में किसान अपने खेतों से अधिक उत्पादन और अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं. ऐसे में कद्दू बेहतर विकल्प होगा. यह बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा दे रहा है.
सब्जी की फसल में मुनाफा अधिक
बातचीत के दौरान किसान गुड्डू कुमार ने बताया कि हम पिछले कई वर्षों से सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. परंतु क्योंकि सब्जी की फसल में मुनाफा अधिक होता है. अप किसान ने बताया कि कद्दू की फसल लगाने से पहले हम घाट तैयार किए थे. जिस पर कद्दू लतर सके और पौधा जब बड़ा हुआ तो धीरे-धीरे पौधा का आकार बढ़ता चला गया. आज हमारे खेत में काफी संख्या में कद्दू निकल रहा है.
वहीं एक दिन बीच कर के प्रत्येक दिन करीब 175 पीस कद्दू निकलता है. वहीं 1 महीने में करीब 2625 पीस कद्दू निकलता है. जिसका बाजार में कीमत प्रति कद्दू 30 से 35 रुपए है. जिसके अनुसार किसान महीने में करीब 80 हजार रुपए महीना में कमा रहे है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 07:54 IST