नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला CEO एलन मस्क (फाइल फोटो)
टेस्ला के CEO एलन मस्क आज यानी 27 नवंबर को इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग और गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवार से मिलेंगे। मस्क तेल अवीव पहुंचने के लिए निकल चुके हैं। राष्ट्रपति ऑफिस ने बयान जारी करते हुए कहा,’राष्ट्रपति हर्ज़ोग एलन मस्क से मीटिंग के दौरान ऑनलाइन बढ़ती यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर देंगे।’
इसके साथ ही इजराइल के चैनल 12 ने बताया है कि मस्क PM बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि, नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले इसी साल 18 सितंबर को मस्क और नेतन्याहू कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में मिले थे, जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।
एलन मस्क और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 18 सितंबर 2023 को टेस्ला फैक्ट्री में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइव बात करते हुए।
X का एडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू दान करेंगे मस्क
इससे पहले बुधवार 22 नवंबर को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू इजरायल और गाजा के अस्पतालों को दान करने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने गाजा और इजरायली हास्पिटलों को दान की जाने वाली रकम का खुलासा नहीं किया है।
यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट का सपोर्ट कर चुके हैं मस्क
हाल ही में एलन मस्क ने यहूदी समुदायों पर गोरों के खिलाफ नफरत के आरोप वाली पोस्ट का समर्थन किया था। इसके बाद एपल और डिज्नी जैसी कंपनियों ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एडवर्टाइजिंग बंद कर दी थी और अन्य कंपनियों से भी यही आह्वान किया था।
जानिए यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट सपोर्ट करने का क्या है पूरा मामला…
- चार्ल्स वेबर नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ‘इंटरनेट की गुमनामी के पीछे छिपने वाले और ‘हिटलर सही था’ पोस्ट करने वाले कायरों के लिए: क्या आप कुछ कहना चाहते हैं? आप इसे हमारे सामने क्यों नहीं कहते…’ चार्ल्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें एक पिता अपने बेटे को यहूदी कम्युनिटी के खिलाफ ऑनलाइन नफरत फैलाने के लिए डांटते हुए दिखाई दे रहा है।
- इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यहूदी समुदाय गोरों के खिलाफ ठीक उसी तरह की नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसको वह चाहते हैं कि लोग उनके खिलाफ इस्तेमाल करना बंद कर दें। अब मुझे पश्चिमी यहूदी पॉपुलेशन के अशांति फैलाने के बारे में थोड़ी सी भी बकवास बताने में कोई दिलचस्पी नहीं है…’ इसी का समर्थन करते हुए मस्क ने लिखा, ‘आपने वास्तविक सत्य कहा है।’
7 अक्टूबर को इजराइल और हमास बीच शुरू हुई थी जंग
7 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे इजराइल के बॉर्डर इलाके किबुत्ज रीम में नोवा म्यूजिक फेस्ट के दौरान हमास ने हमला किया, जिसके बाद दोपहर इजराइली प्रधानमंत्री ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया। इजराइल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी।
बम अस्पतालों, स्कूलों, रिहायशी इलाकों में गिरे। जंग के पहले हफ्ते में गाजा के 1,700 लोग मारे गए थे। तीन दिन पहले इजराइल-हमास के बीच सीजफायर डील हुई है, जिसके तहत इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। वहीं, हमास इजराइली बंधकों को छोड़ रहा है।