4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फैशन इन्फ्लुएंसर मसाबा गुप्ता ने कहा कि वो एक सेलिब्रिटी किड हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पास शुरुआत से ही सारे रिसोर्सेज थे। मसाबा के दोस्तों को लगता था कि उनके पिता ने करोड़ों रुपए छोड़े हैं।
लोग कहते थे मां नीना गुप्ता सेलिब्रिटी हैं, तो मसाबा को कोई दिक्कत नहीं आती होगी। हालांकि ऐसा नहीं था। मसाबा ने कहा कि उनके पिता विवियन रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता ने हर वक्त सपोर्ट किया, लेकिन उन्होंने खुद भी अपना नाम बनाने के लिए काफी मेहनत की।
मसाबा के दोस्त कहते थे- तुम्हारे पिता 100 करोड़ रख गए हैं
ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में मसाबा गुप्ता ने कहा- मेरे पास जितना था, उसमें मुझे संतोष था। हालांकि मेरे आस-पास के लोग कहते थे कि तुम अपने मां-बाप की वजह से सक्सेसफुल हो जाओगी।
कुछ लोग तो यह भी कहते थे कि इन्हें कुछ करने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि इनके पिता 100 करोड़ रुपए रख गए हैं। हालांकि मैं कहती थी कि ऐसा कुछ नहीं है। वे पहले से ही स्थापित थे। हालांकि मैं खुद को अपने दम पर बनाने की कोशिश कर रही थी।
बता दें कि विवियन रिचर्ड्स एक वक्त पर पूरी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर थे। उन्होंने वेस्टइंडीज को अपनी करिश्माई खेल से वर्ल्ड कप भी जिताया था। खेल के मैदान से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री और कोचिंग में भी हाथ आजमाया। अभी भी वो पूरी दुनियाभर में क्रिकेट मैचेस की कॉमेंट्री करते देखे जाते हैं।
मसाबा को स्पोर्ट्स पर्सन बनाना चाहते थे पिता विवियन रिचर्ड्स
मसाबा ने कहा कि उनके पिता विवियन रिचर्ड्स हमेशा से चाहते थे कि वो एक स्पोर्ट्स पर्सन बनें। मसाबा ने कहा- मेरे पिता मेरे लिए फैशनेबल टेनिस ड्रेसेस लाते थे। वो चाहते थे कि मैं स्पोर्ट्स में अपना रुझान बढ़ाऊं। हालांकि एक वक्त के बाद मेरे लिए यह करना मुश्किल हो गया।
80 के दशक में मसाबा की मां नीना गुप्ता, विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। 1989 में मसाबा का जन्म हुआ। हालांकि विवियन ने नीना से कभी शादी नहीं की।
शादी से पहले लिव-इन में रहना चाहती थीं मसाबा
मसाबा गुप्ता पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थीं। हालांकि, उनकी मां नीना गुप्ता को यह कतई मंजूर नहीं था। मसाबा ने पहली शादी से पहले अपनी मां के सामने एक प्रपोजल रखा था। वे पार्टनर को ठीक से समझने के लिए उसके साथ शादी से पहले साथ रहना चाहती थीं।
हालांकि, नीना गुप्ता नहीं चाहती थीं कि जो गलती उन्होंने की, वहीं गलती मसाबा भी करें। मसाबा ने इसके बाद शादी कर ली। हालांकि, यह शादी सिर्फ दो साल चली। नीना ने इसके लिए खुद को दोषी करार दे दिया।