सृजित अवस्थी/पीलीभीत: हाल ही में ग्रेटर नोएडा में हस्तशिल्प उत्पादों के लिए इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित किया गया था. जिसमे पीलीभीत के कुछ कारीगरों ने भी हिस्सा लिया था. फेयर में आए देशी विदेशी कारोबारियों को पीलीभीत के कारीगरों की कारीगरी खूब भाई है.
बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में पीलीभीत के 6 कारीगरों ने भी हिस्सा लिया था. इन कारीगरों में बांसुरी, जलकुंभी व जरी-जरदोजी व अन्य हैंडीक्राफ्ट शामिल थे. जिला उद्योग केंद्र व उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त आत्मदेव शर्मा के मुताबिक ट्रेड फेयर में सबसे अधिक चर्चा विषय तराई में बने जमकुंभी के उत्पाद रहे. दरअसल इन उत्पादों को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाया जाता है.
कारीगरों को मिले ऑर्डर
खास बात है कि यह उत्पाद सजावट के साथ ही साथ लोगों के दैनिक जीवन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं. ऐसे में इन उत्पादों को खासा रिस्पॉन्स मिला है. देश-विदेश की 40 फर्मों द्वारा इन कारीगरों को ऑर्डर मिले हैं. वहीं पीलीभीत के जाने माने बांसुरी कारीगर नबी एंड संस ने भी इस फेयर में शिरकत की थी. अलग अलग तरह की बांसुरी को भी लोगों ने पसंद किया है.
ये वजह बनी खलल
शहर के बांसुरी कारोबारी नबी एंड संस फर्म की ओर से ट्रेड फेयर में शिरकत करने वाले मो. इकरार ने बताया कि सरकार की ओर से अच्छा प्रयास किया गया. लेकिन आयोजन स्थल अधिक दूरी पर स्थित होने के कारण जितना रिस्पॉन्स मिलना चाहिए था वह नहीं मिला.
कारीगरों को मिली नई पहचान
LOCAL 18 से बातचीत के दौरान जिला उद्योग केंद्र व उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त आत्मदेव शर्मा ने बताया कि शासन की ओर से लगातार स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देने के प्रयास किए जाते हैं. ट्रेड फेयर में शिरकत करने वाले कारीगरों को देश दुनिया के तमाम कारोबारियों के बीच नई पहचान तो मिली ही है वहीं कई कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर भी मिले हैं.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 22:26 IST