मशहूर सिंगर ‘कैलाश खेर’ दिल्ली में देंगे लाइव परफॉर्म, जानें टिकट का रेट और वेन्यू

गौहर/दिल्ली : मशहूर गायक कैलाश खेर दिल्ली में अपनी आवाज से जादू बिखेरने आ रहे हैं. यह एक लाइव परफॉर्मेंस होगी, जो कि 8 अक्टूबर को रखी गई है. कैलाश एक भारतीय प्लेबैक सिंगर, संगीत निर्देशक और गीतकार हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में काम करते हैं. इन्होंने 2003 में फिल्म अंदाज़ से अपनी प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की थी. कैलाश एक पद्म श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता और फिल्मफेयर पुरस्कारों के दो बार विजेता भी रह चुके हैं.

एक गायक के रूप में कैलाश की उल्लेखनीय डिस्कोग्राफी में स्वदेस (2004), फना (2006), कमीने (2009), लव सेक्स और धोखा (2010), बाहुबली (2015) और हाउसफुल 3 (2017) जैसी फिल्में शामिल हैं. तेरी दीवानी, सैयां, दौलत शोहरत, शर्ट दा बटन, अल्लाह के बंदे और बाबा बमजैसे इनके कई गाने हमेशा दर्शकों की जुबान पर चढ़े रहते हैं.कैलाश लाइव परफॉर्म 8 अक्टूबर को रविवारके दिन करने वाले हैं. यह लाइव परफॉर्मेंस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में होने वाली है. कैलाश जब भी कहीं परफॉर्म करते हैं तो दर्शकों की भारी भीड़ जुटती है. मगर वीकेंड होने की वजह से दर्शकों की और भी ज्यादा संख्या में आने की उम्मीद की जा रही है.

जानें टिकट के रेट
इस लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए किसी भी तरह की उम्र की पाबंदी नहीं रखी गई है. शो के टिकट्स के दाम 399 रुपए, 749 रुपए,1,499 रुपए और 3,499 रुपए रखा गया है. इस शो की टिकट्स आपको पेटीएम इंसाइडर से उपलब्ध हो जाएंगी.

Tags: Kailash kher

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *