गौहर/दिल्ली: पंजाब की सबसे मशहूर सिंगर जैस्मीन सैंडलास दिल्ली-एनसीआर में 2 मार्च को परफॉर्म करने आ रही हैं. जैस्मीन को अपने पहले ही गाने मुस्कान से सफलता मिल गई थी. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. जिसके बाद जैस्मीन ने पंजाबी मशहूर रैपर बोहेमिया के साथ भी गुलाबी नाम से एक एलबम बनाया था.
आपको बता दें कि जैस्मीन ने बॉलीवुड में सेकेंड हैंड हस्बैंड, वन नाइट स्टैंड, वीरप्पन, फुद्दू, नाम शबाना जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गए हैं. बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों को आकर्षित किया है. जैस्मीन द्वारा गाए गए गाने रात जश्न दी और इश्क दा सुट्टा सुपरहिट भी रहे. इसके बाद जैस्मीन को पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स और स्क्रीन अवार्ड सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.
यहां जानें कहां होगा शो
जैस्मीन दिल्ली-एनसीआर में 2 मार्च को लाइव परफॉर्म करने के लिए आ रही हैं. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के हुड्डा जिमखाना क्लब, गुड़गांव में शाम 4:00 बजे शो आयोजित की जाएगी. जैस्मीन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए भारी भीड़ होने की उम्मीद है. इनके शो के लिए उम्र की सीमा 18 साल से ऊपर की रखी गई है. इस शो की टिकट्स 799 रुपए, 899 रुपए, 1,199 रुपए, 1,399 रुपए, 1,799 रुपए, 1,999 रुपए, 2,799 रुपए, 3,499 रुपए, 5,499 रुपए और 9,999 रुपए में बुकमायशो पर उपलब्ध हो जाएंगी.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 17:13 IST