प्रसिद्ध नाटककार और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पूर्व प्रोफेसर त्रिपुरारी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके मित्र और अभिनेता अमिताभ श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में शर्मा के सहपाठी रहे श्रीवास्तव ने पीटीआई-को बताया कि वह 2017 से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं और इलाज के लिए सिकंदराबाद गई थीं, जहां रविवार सुबह उनका निधन हो गया।
वर्ष 1956 में जन्मीं शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने 1979 में एनएसडी से निर्देशन में डिप्लोमा किया था।
शर्मा ने ‘‘बहू’’, ‘‘बिरसा मुंडा’’, ‘‘अक्स पहेली’’, ‘‘बांझ घाटी’’ सहित कई नाटक लिखे और निर्देशित किए।
उन्होंने ‘‘मिर्च मसाला’’ और ‘‘हजार चौरासी की मां’’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए पटकथाएं भी लिखीं। उनके कुछ नाटकों का अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती और फ्रेंच में अनुवाद किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।