उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक किसान और भैंस का शिकार करने वाला बाघ अंततः पकड़ा गया. बीते तीन दिन से दहशत फैला रहे बाघ के पकड़े जाने से ग्रामीणों को राहत मिल गई है. वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया है. उसे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज के अंतर्गत आने वाले बमेरा गांव में पिछले तीन दिन से ग्रामीण बाघ के कारण दहशत में थे. शुक्रवार को बाघ के पकड़े जाने के साथ ही ग्रामीणों को राहत मिल गई है. बीती रात ये बाघ उसी घर के नजदीक खेत में बैठा था, जहां उसने दो दिन पहले एक भैंस और एक किसान का शिकार किया था. इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई.
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया बाघ
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ पूरी रात बाघ की निगरानी की. इसके बाद सुबह होते ही रेस्क्यू टीम और हाथियों का दल बुलाया गया. फिर बाघ की घेराबंदी कराई गई और उसे ट्रेंकुलाइज किया गया. वह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आया. उसे पकड़कर बाड़े में शिफ्ट किया गया है. जहां उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
भैंस और किसान का शिकार
इस बाघ ने दो दिन पहले बमेरा गांव के किसान कम्मा यादव के घर में घुसकर भैंस पर हमला किया था. इसी बीच घरवालों की नींद खुल गई और सभी उठ गए. पूरा परिवार बाघ को भगाने की कोशिश कर रहा था, इससे बाघ बौखला गया और उसने कम्मा यादव पर हमला कर दिया. घायल कम्मा यादव की मौत हो गई थी. उसके बाद से बाघ गांव के आस-पास ही घूम रहा था. घटना के बाद से गांव के लोग डरे हुए थे.
.
Tags: Mp news, Tiger reserve news, Wild life
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 19:24 IST