मवेशियों की मौत जिम्मेदार कौन? गौठान से सामने आया मामला, अधिकारी ने कही ये बात

अनूप पासवान/कोरबाः गौठान में चारा पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां रखे हुए मवेशियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. बीते पांच दिनों में पांच मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं, आवारा कुत्ते भी मवेशियों पर हमला कर रहे हैं.

नगर निगम के गोकुल नगर के गौठान में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. पिछली सरकार के कार्यकाल में यहां वहां विचरण करने वाले मवेशियों को एक बेहतर स्थान देने के उद्देश्य से गौठानों की परिकल्पना की गई और उसे शुरू कराया गया. दावा किया गया था कि यहां पर न केवल मवेशियों को रखा जाएगा, बल्कि उन्हें उचित पैमाने पर चारा पानी दिया जाएगा और उपचार भी उपलब्ध कराया जाएगा. अब बदहाली का सिलसिला शुरू हो गया. अब हालात और ज्यादा बदतर हो रहे हैं. कोरबा के गौकुल नगर गौठान में चारा पानी की कमी और कुत्तों के हमले के कारण पांच गाय हाल ही में मृत्यु को प्राप्त हो गई.

यह भी पढ़ें- किराए पर जमीन लेकर लगाया बगीचा, कम लागत में.. बंपर मुनाफा, किसान हुआ मालामाल

मामले की होगी जांच
गौठान की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इसका भगवान ही मालिक है. ना तो पानी न तो चारा ऐसे में इस योजना को केवल कागजों में ही संचालित किया जा रहा है. वहीं, नगर निगम के संबंधित अधिकारी से जब लोकल 18 की टीम ने फोन से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, अगर मवेशियों की मौत हुई है तो तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की जाएगी.

Tags: Animal husbandry, Chhattisagrh news, Cow, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *