मल्लिकार्जुन खड़गे जवाब दें, कमल नाथ ने इंडी गठबंधन की रैली क्यों रद्द की : शिवराज सिंह

रितिका तिवारी/भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान और उसके बाद पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद तेज हो गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर हुआ विवाद बढ़ाता ही जा रहा है और मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा ने इसे पूरी तरह भुना लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से इंडी गठबंधन और टिकट बंटवारे को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली में ये भी पूछा कि खड़गे जी बताएं क्या दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने अखिलेश को धोखे में नहीं रखा?

शिवराज सिंह ने गठबंधन पर किया कटाक्ष

लोगों से बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा मेरे बहनों और भाइयों ये इंडी (I.N.D.I.A) गठबंधन और कांग्रेस आपका भला नहीं कर सकती. अब तो ये एक दूसरे को ही गाली दे रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अभी तो आपस में ही भिड़े हैं. आपने तो देखा होगा कमलनाथ जी कह रहे हैं, ‘मैंने थोड़ी टिकट दिया है. कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय सिंह के फाड़ो, जयवर्धन सिंह के फाड़ो’. वाह रे नेता, अपने साथी के कपड़े फड़वा रहे हैं, बोल रहे हैं उसके आकर कपड़े फाड़ो.

शिवराज सिंह पूछे तीखे सवाल
शिवराज सिंह ने कहा कि अब जिस नेता में यह दम ही ना हो, कि मैंने किया है तो क्या वे नेता कहलाने के लायक है? आपस में ही भिड़े हुए हैं. अब देखो टिकट कौन बांट रहे हैं. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा का टिकट में बाटूंगा.

भाजपा ने भुनाया मुद्दा
कांग्रेस में टिकट बंटवारे से मचे घमासान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हौसले भी बुलंद हैं. इसलिए उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछ ही लिया. अब जिस नेता में यह दम ही ना हो कि मैंने किया है तो क्या वे नेता कहलाने के लायक है?

Tags: Assembly election, Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news, MP politics, Political news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *