अम्बेडकरनगर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बेडकरनगर में जर्जर मकान गिराने के दौरान अचानक उसकी छत भर-भराकर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में काम कर रहा दूसरा मजदूर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला जलालपुर थाना इलाके के रूकुमपुर का है।
रुकुनपुर कासिमपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा का जर्जर मकान गिराया जा रहा था। इसी गांव निवासी 55 वर्षीय श्याम लाल दो मंजिला मकान के ऊपर चढ़ा था, जैसे ही हथोड़ा मारा छत सहित नीचे आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसके साथ एक मजदूर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल को स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज हो रहा है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
प्रभारी निरीक्षक जलालपुर जेपी सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।