मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLE 53 कूपे का फेसलिफ्ट लॉन्च: माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 250kmph की टॉप स्पीड, कीमत ₹50.50 लाख से शुरू

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज (31 जनवरी) भारत में मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLE 53 कूपे का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। AMG GLE 53 कूपे माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। ये कार 250 की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। वहीं, मर्सिडीज-बेंज GLA को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने दोनों कार में कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं।

नई GLA मर्सिडीज-बेंज GLA तीन वैरिएंट- 200, 220D 4-मैटिक और 220D 4-मैटिक AMG लाइन में आएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50.50 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 56.90 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, AMG GLE 53 कूपे को सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है, लेकिन इसमें कस्टमाइजेशन का ऑप्शन मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.85 करोड़ रुपए रखी गई है।

इंडियन मार्केट में 2024 मर्सिडीज बेंज GLA का मुकाबला ऑडी Q3 और BMW X1 से रहेगा। यह गाड़ी मिनी कूपर कंट्रीमैन के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। वहीं, मर्सिडीज AMG GLE 53 कूपे SUV का मुकाबला पोर्श केयेन कूपे और BMW X5 M से है।

2024 मर्सिडीज AMG GLE 53 कूपे : एक्सटीरियर डिजाइन

स्पोर्टियर AMG GLE 53 फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट में LED DRLs और फ्रंट बंपर के लोअर पोर्शन को अपडेट्स किया गया है। इसके अलावा SUV-कूपे बॉडी स्टाइल वाली कार के डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव भी किए हैं, इसके बोनट पर अब मर्सिडीज बेंज के स्टार के बजाए ‘AMG’ का एंब्लम दिया गया है।

कार के साइड में 21 इंच 5 स्पोक अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं, 22 इंच के 10 ट्विन स्पोक अलॉय व्हील्स ऑप्शनल रखे गए हैं। कार में पहले की तरह कूपे जैसी रूफलाइन दी गई है। अपडेटेड मॉडल में इस बार नए डिजाइन की LED टेललाइट्स दी गई हैं। इस स्पोर्टी कूपे SUV में दो नए कलर जोड़े गए हैं। इनमें अल्पाइन ग्रे UNI और सोडलाइट ब्लू मैटेलिक शामिल है।

2024 मर्सिडीज AMG GLE 53 कूपे : इंटीरयर और फीचर्स
नई AMG GLE 53 कूपे में दो तरह की केबिन थीम- बहिया ब्राउन और ब्लैक या मशियातो बैज एंड ब्लैक की चॉइस मिलती है। कार में नया AMG स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जो कार्बन फाइबर फिनिश में भी अवेलेबल है। साथ ही इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री भी है।

इस स्पोर्टी कूपे SUV कार में पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड फ्रंट सीट्स, 13-स्पीकर 590वॉट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट के लिए और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए AMG GLE 53 कूपे में मल्टीपल एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मर्सिडीज-AMG GLE 53 कूपे : इंजन और पावर
मर्सिडीज-AMG GLE 53 में 3-लीटर का इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 435PS की पावर और 560Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से 20PS की पावर और 200 एनएम टॉर्क का बूस्ट भी मिलेगा।

इसके अलावा AMG GLE 53 कूपे में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार 5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। कार में सख्त सस्पेंशन सेटअप, बड़े ब्रेक, एएमजी स्पेसिफिक थ्रोट एग्जॉस्ट नोट, ब्रेकिंग और राइड कंट्रोल भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *