- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Gorakhpur
- New Twist In The Murder Of Merchant Navy Employee He Was Shot At The Temple, Had Also Gone To Nepal With Friends; Suspected Of Suicide After Losing Rs 1 Lakh In Casinos
गोरखपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गोरखपुर में मर्चेंट नेवी कर्मचारी राकेश सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। राकेश के पिता ने अब अपना बयान बदल दिया है। पहले तो पिता ने घटना के बाद घर के बाहर गोली लगने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन, अब बताया है कि गोली कमरे में लगी है। पुलिस ने मौके से घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया है।
उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कनपटी पर ब्लैक स्पॉट होने की वजह से साफ हो गया है कि राकेश को गोली बिलकुल सटाकर मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर पुलिस अब इस मामले में सुसाइड मान रही है। हालांकि पुलिस इस ब्लाइंड केस को सुलझाने में जुटी हुई है।
गुरुवार को पुलिस अफसरों ने घटनास्थल यानी कि राकेश के घर का जायजा लिया।
हर एंगल पर जांच कर रही पुलिस
SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, “घटनास्थल के निरीक्षण और पिता के बयानों से इस मामले में हत्या नहीं बल्कि सुसाइड की आशंका है। घटना के वक्त पिता ने बताया था कि गोली राकेश को घर के बाहर लगी थी। लेकिन, अब बताया है कि घर में ही गोली लगी थी। राकेश के दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।”
पिता से एक लाख रुपए लेकर घर से निकला था राकेश
दरअसल, खोराबार इलाके के मदरहा के रहने वाले अवध नारायण सिंह का बेटा राकेश सिंह (25) वो करीब 20 दिन पहले छुट्टी पर लखनऊ अपने भाई के पास आया था। कुछ दिन वहां रहने के बाद राकेश मंगलवार 12 मई की सुबह गोरखपुर स्थित घर पहुंचा।
कालिका होटल में पार्टी की, फिर दोस्तों संग नेपाल गया
पिता ने बताया, यहां आते ही उसने अपने कोई जरूरी काम बताकर एक लाख रुपए मांगे। फिर मैंने उसे एक लाख रुपए दे दिए। फिर वो पैसे लेकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिवार के सभी लोग परेशान होने लगे। रिश्तेदारों के यहां फोन करके भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। लेकिन, वहां से कोई मदद नहीं मिली। परिवार के लोग पूरी रात उसका इंतजार करते रहे।
गोली लगने के बाद परिवार के लोग राकेश को लेकर जिला अस्पताल गए थे, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
राकेश ने घर की छत पर बैठकर पी थी शराब
उन्होंने कहा, बुधवार की रात को अचानक राकेश वापस घर आ गया। पिता के पूछने पर उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ नेपाल चला गया था। पुलिस के मुताबिक, राकेश नेपाल में कैशिनों में भी गया था। शायद पिता ने जो पैसे उसे दिए थे, वह कैशिनों में हार गया। जिसकी वजह से वह टेंशन में थाष्। फिर बुधवार की रात में घर लौटने के बाद उसने अपने एक परिचित से शराब मंगाई और छत पर उसने शराब पी।
गोली चली तो पिता की नींद खुली
पुलिस ने छत से शराब की बोतल और एक ही गिलास भी बरामद किया है। जिस वजह से पुलिस को इस बात का यकीन है कि वहां पर अकेले ही था। फिर वह पिता के पास आकर सोया था और अचानक पिता की नींद तब खुली है, जब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। परिवार के लोग राकेश को लेकर जिला अस्पताल गए थे, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।