बिहार इन दिनों अपने राजनितिक उठापटक की वजह से चर्चा में है. नितीश कुमार ने जिस तरह से पाला बदलकर बीजेपी का हाथ थामा और नौवीं बार सीएम की कुर्सी पर बैठे, उसने बिहार को चर्चा का विषय बना दिया है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर पटना के मरीन ड्राइव का एक वीडियो सामने आया. वीडियो है तो सड़क हादसे का लेकिन एक ख़ास वजह से लोगों को ये वीडियो देख नितीश कुमार की याद आ गई.
वायरल होते वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर की बेवकूफी देखने को मिली. सड़क पर ऑटो में कई पैसेंजर बिठाकर वो स्टंट करता नजर आया. इसका अंजाम ये हुआ कि ऑटो सारे यात्रियों के साथ ही सड़क के बीचोबीच पलट गया. गनीमत थी कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. सड़क से जा रहे दूसरे कार में बैठे शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाया था. वो जब ये वीडियो बना रहा था तब उसे भी नहीं पता था कि इसका अंत कैसा होगा?
चीखते हुए निकले यात्री
पटना मरीन ड्राइव पर जा रही एक कार में बैठे शख्स ने इस हादसे का वीडियो रिकॉर्ड किया. कार के यात्री काफी देर से एक ऑटो वाले को नोटिस कर रहे थे. ऑटो में खचाखच यात्री भरे हुए थे. ऑटो वाला इसके बाद भी काफी खतरनाक ढंग से ऑटो चला रहा था. जब उसने कार को ओवरटेक किया तो थोड़े ही आगे जाने पर ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया. ऑटो बीच सड़क पर पलट गई और लोग उससे चीखते हुए बाहर निकले. ये वीडियो छब्बीस जनवरी का बताया जा रहा है.
याद आए सीएम साहब
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों को ये वीडियो देखते ही बिहार के सीएम याद आ गए. एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि ये तो नितीश कुमार से भी बड़ा पलटू निकला. एक ने कमेंट किया कि जब हफ्ते भर की कमाई आधे दिन में हो जाए तब ऑटो वाले की ऐसी ही ख़ुशी देखने को मिलती है. वहीं एक अन्य ने ऑटो में बैठे यात्रियों के लिए चिंता जताई. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, PATNA NEWS, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 16:07 IST