अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर. केंद्र सरकार की योजना नमामि गंगे परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर घाट के पास रिवर फ्रंट विकसित हो रहा है. इसका काम बेहद तेजी से चल रहा है. इसपर लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से 50-50 मीटर के तीन घाट का निर्माण हो रहा है. योजना के तहत रिवर फ्रंट के वेटलैंड व ग्रीनलैंड को विकसित किया जा रहा है.
निर्माण के पहले चरण में घाट और जन सुविधाओं का निर्माण हो रहा है. पर्यटन की दृष्टिकोण से मुजफ्फरपुर का यह घाट शहर वासियों के घूमने के लिए एक अच्छी जगह के तौर पर विकसित हो रहा है. मुजफ्फरपुर के सीढ़ी घाट के बगल में बन रहा यह घाट शहर के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पर्यटन को भी विकसित करेगा.
दो चरणों में निर्माण कार्य
इस कार्य में लगे बुडको के अनुसार इस परियोजना के तहत दो चरणों में निर्माण कार्य होना है. जिसमें मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक के घाटों का पटना की तर्ज पर ही निर्माण कराया जाएगा. घाटों पर पेव्ड ब्लॉक लगाए जाएंगे. साथ ही शौचालय व चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा. लैंडस्केप और प्लांटेशन के साथ आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा. पार्क और पार्किंग स्थल भी बनेगा. जबकि निर्माणधीन घाट पर हाईमास्ट भी लगेगा. घाटों की सुरक्षा के लिए नदी के किनारों को भी मजबूत करने का काम चल रहा है.
आकर्षक होंगे तीनों घाट
नमामी गंगे परियोजना के तहत बन रहे ये तीनों घाट सामान्य घाटों से कई मायनों में आकर्षक होंगे. इन घाटों पर घूमने के लिए नदी के किनारे वॉकिंग स्ट्रीट और जगह-जगह ऑब्जर्वेटरी, कैफेटेरिया, अपर व लोअर प्रॉमिनाड का निर्माण भी किया जाना है. इसमें लोअर प्रॉमिनाड बारिश के समय पानी में रहेंगे और अपर प्रॉमिनाड लोगों के लिए साल भर वॉक-वे बने रहेंगे. इसके साथ ही घाट किनारे ग्रीन पट्टी भी डेवलप किया जाएगा.
.
Tags: Local18, Muzaffarpur news, Namami Gange Project
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 21:04 IST