मरकर भी जिंदा है देवाश! मौत के बाद 3 लोगों को दी नई जिंदगी; इकलौता बेटा था

राहुल दवे/इंदौर. 21 साल का देवांश मप्र के इंदौर में रहता था, जो अपनी मौत के बाद भी दो लोगों को नई जिंदगी दे गया. ब्रेन डेड होने के बाद उसके परिवार के लोगों ने उसके अंग दान कर दिए. किडनी और लीवर तत्काल ही एक महिला और एक वृद्ध को लगा दिए गए. आंखें किसी और को लगाकर उसकी जिंदगी का अंधियारा दूर किया जाएगा.

सांची के पास दुर्घटना में देवांश जोशी घायल हो गया था. इसमें उसका ब्रेन डैड हो चुका था. 29 फरवरी की रात बॉम्बे हॉस्पिटल में उसे ब्रेन डैड घोषित किया गया. मां रश्मि और छोटी बहन जाह्नवी सहित पूरा परिवार देवांश की मौत से सदमे में आ गए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसकी किडनी, लीवर, आंखें और स्किन डोनेट की.

महिला को किडनी, वृद्ध को लगाया लीवर
देवांश की किडनी 42 वर्षीय महिला को ट्रांसप्लांट की गई है. वह भीलवाड़ा की रहने वाली है, जबकि देवांश का लीवर एयरपोर्ट क्षेत्र के 68 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रांसप्लांट किया गया.

पिता टीचर, मां पटवारी
देवांश के पिता चंद्रमणि जोशी सोनकच्छ के सरकारी स्कूल में टीचर है. मां देवास में पटवारी है. देवांश को धर्म और आध्यात्मिक के प्रति गहरा लगाव था. उसका यह लगाव परिवार को बहुत भाता था. बेटे की इच्छा पूरी करने वाली मां रश्मि का कहना है कि मेरा बेटा कम उम्र में चला गया लेकिन हमेशा किसी न किसी रूप में मुझे दिखेगा.

नाना से मिले थे संस्कार
मां रश्मि ने बताया कि वह नाना बालकृष्ण मेहता का लाडला था. उसे अध्यात्म के संस्कार उन्हीं से मिले थे. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से वह काफी उत्साहित था. कई दिनों से योग गुरु के पास भी जा रहा था. 24 फरवरी को उसने कहा कि मैं गुरु और 10-12 साथियों के साथ अयोध्या के लिए पद यात्रा के लिए निकल रहा हूं. इस पर हम सभी को खुशी हुई कि परिवार से कोई तो अयोध्या जा रहा है.

ब्रेन डेड का पता चलते ही लिया निर्णय
रश्मि का कहना है कि उससे हमारी मोबाइल पर लगातार बात होती रही. 28 फरवरी को सुबह 7.30 बजे उसके योग गुरु का मेरे देवर के पास फोन आया कि देवांश का एक्सीडेंट हो गया है. गुरु जी ने कहा कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी है. सीटी स्कैन में पता चला कि उसका ब्रेन डैड हो चुका है. उसे इंदौर लाए तो डॉक्टरों ने कहा कि ब्रेन डैड हो चुका है. हमने तुरंत डॉक्टरों से अंगदान करवाने की बात कही. आज वह किसी न किसी रूप में जिंदा है.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *