पन्ना. साल 2018 के विधान सभा चुनाव में गुन्नौर विधानसभा सीट पर मतदाता संख्या 21,22,40 थी. और मतदान 72.35 फीसदी हुआ था. यह सीट प्रदेश के उन क्षेत्रों में शामिल है जहां सबसे कम प्रत्याशी मैदान में थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने शिव दयाल बागारी को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा से राजेश वर्मा प्रत्याशी थे. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने जीवनलाल सिद्धार्थ और सपाक्स पार्टी ने खिलावन प्रसाद उर्फ खिल्लू को प्रत्याशी बनाया था.
चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली थी. महज 1,984 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी शिव दयाल बागारी ने अपनी जीत दर्ज कराई थी. बागारी को कुल 57,658 वोट मिले. वहीं भाजपा के राजेश वर्मा को 55,674 वोट मिला था. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने 32,793 और सपाक्स प्रत्याशी को 3,700 वोट मिले. कांटे के मुकाबले में कांग्रेस पार्टी ने गुन्नौर विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की थी.
बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में गुन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के शिव दयाल चुनावी मैदान में थे. भाजपा की कमान महेंद्र सिंह ने संभाली थी. इस चुनाव में भाजपा के महेंद्र सिंह को कुल 41,980 वोट मिले थे. कांग्रेस के शिव दयाल को 40,643 वोट मिले थे. 2013 के चुनाव में कांग्रेस भाजपा से मात्र 1,337 वोटों से हार गई थी.
.
Tags: Assembly election, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 01:04 IST