भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है. इसके बाद हवा में हल्की ठंडक है. मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आंधी के साथ बारिश को लेकर प्रशासन के साथ ही आमलोगों को भी आगाह किया गया है.
सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में झाबुआ जिले में सबसे अधिक 110.3 मिमी बारिश हुई, जबकि बड़वानी जिले में 109 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर में क्रमश: 51 मिमी और 3.6 मिमी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बड़वानी जिले के नौ इलाकों में 64.5 से 115.5 मिमी के बीच भारी बारिश हुई.

बारिश से गिरा पारा
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मप्र के कई हिस्सों और राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. हुसैन ने कहा कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर अधिक बारिश होने की उम्मीद है. मंगलवार से बारिश संबंधी गतिविधियां मंद पड़ सकती हैं. बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में पारा कुछ डिग्री नीचे गिर गया, जिससे दिन का मौसम थोड़ा ठंडा हो गया.
(इनपुटः खरगोन से आशुतोष पुरोहित)
.
Tags: Mp news, MP Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 13:17 IST