
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 30 इंच लंबे ठाकुर ने खड़देवरा गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। विज्ञप्ति में ठाकुर के हवाले से कहा गया है कि वह पहली बार मतदान करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और देश के विकास में वोट के जरिए योगदान देना उनके लिए गर्व की बात है।
मध्य प्रदेश के मंडला विधानसभा क्षेत्र के निवासी 18 वर्षीय कैलाश ठाकुर का कद भले ही छोटा हो, लेकिन शुक्रवार को जब उन्होंने राज्य चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वह उत्साह से भरे हुए थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 30 इंच लंबे ठाकुर ने खड़देवरा गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
विज्ञप्ति में ठाकुर के हवाले से कहा गया है कि वह पहली बार मतदान करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और देश के विकास में वोट के जरिए योगदान देना उनके लिए गर्व की बात है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़