मन्नारा चोपड़ा ने आयशा के साथ की हदें पार तो फूटा मुनव्वर फारुखी का गुस्सा, गिलास तोड़ कर बोले- शटअप…

मन्नारा चोपड़ा ने आयशा के साथ की हदें पार तो फूटा मुनव्वर फारुखी का गुस्सा, गिलास तोड़ कर बोले- शटअप...

बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है

नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा. जहां ऐश्वर्या शर्मा, कैप्टन ईशा मालवीय के फैसले के कारण शो से बाहर हो गईं तो वहीं मुनव्वर फारुखी को होस्ट सलमान खान की डांट का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं मन्नारा चोपड़ा को भी भाईजान ने एडवाइस दी थी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में उनकी एडवाइस काम आए ना आए लेकिन घरवालों का एंटरटेनमेंट जरुर होने वाला है. BB17 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसकी शुरुआत नील भट्ट और ईशा मालवीय के गुस्से से होती है और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है. वहीं रिंकू धवन, ईशा और समर्थ को अपना टारगेट कहती नजर आती हैं. 

यह भी पढ़ें

इसके बाद विक्की जैन के साथ बातचीत के दौरान मन्नारा कहती हैं, मैं वो मन्नारा चोपड़ा ही नहीं रही जो आई थी. मैं तो भिखारन हो गई यार. इसके बाद मुनव्वर फारुखी कहते हैं, मन्नारा आपको लगता है यह क्लासी है. इस पर मन्नारा चोपड़ा कहती हैं, नो नो यह ट्रैशी है. हाहाहा. वहीं आयशा बीच में कहती हैं, गेम में तो आप दो लोगों का सहारा लेकर बढ़ रही हैं आगे. 

आगे मन्नारा चोपड़ा कहती हैं कि आप अकेले आती ना शो में जैसे शायद उनकी बाहर कि फ्रेंड अगले साल अकेले शो में आएंगी.  इस पर मुनव्वर गुस्से में आते हुए कहते हैं, कौन बाहर की फ्रैंड. आप उसको बीच में नहीं लाओगे. वहीं उसे शटअप कहते हैं. मन्नारा कहती हैं, हां मैने कोई गलत बात नहीं बोली. 

बता दें, हाल ही में शो में आयशा खान की एंट्री हुई हैं, जो मुनव्वर फारुखी की एक्स बनकर शो में रिवेंज लेने आई थीं. लेकिन अब उनका मुनव्वर के साथ रोमांस देखने को मिल रहा है. 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *