मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे को कहा ‘पागल’, घरवालों के सामने बोलीं- ‘जाइए लिप्सटिक लगा के पूछिए मैं कैसी दिख रही हूं’

मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे को कहा 'पागल', घरवालों के सामने बोलीं- 'जाइए लिप्सटिक लगा के पूछिए मैं कैसी दिख रही हूं'

बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है

नई दिल्ली:

Mannara Chopra Fight With Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 का हर एपिसोड लड़ाई और बहस से लोगों को एंटरटेन करता है. वहीं फैंस का एक्साइटमेंट लेवल तब बढ़ जाता है जब आयशा खान की एंट्री शो में हुई है. इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे एक बार फिर भिड़ती हुई नजर आ रही हैं, जिसका कारण मुनव्वर फारुखी बनते दिख रहे हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद दर्शक अपना मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

प्रोमो में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुखी से कहती है कि अंकिता पागल है कि उसे इस बात की परवाह है कि जब मुनव्वर रो रहा है और मानसिक रूप से टूट रहा है तो वह पूछ रही हैं टीवी पर कैसी दिख रही है? अंकिता उसे मुंह पर कहने या फिर चुप रहने के लिए कहती है. इस पर मन्नारा का कहना है कि मैं तुम्हारे जैसी नहीं हूं कि हर समय अपने बारे में सोचूं. इसके बाद दोनों की खूब बहस होती दिख रही है. 

बता दें इस हफ्तें खबरें हैं कि बिग बॉस 17 के घर से इविक्ट होने के लिए अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट नील भट्ट हुए हैं. जबकि हाल ही में एक बड़ा बवाल यह हुआ है कि विक्की जैन और अभिषेक कुमार के बीच धक्का मुक्की देखने को मिली है, जिसके बाद यह देखना होगा कि शो से बाहर कौन होगा.  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *