चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस्तीफा दिए जाने से पहले उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि करनाल से सांसद संजय भाटिया और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के अलावा गृह मंत्री अनिल विज को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. यानि लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें मैदान में बीजेपी की तरफ से उतारा जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार, उन्हें करनाल लोकसभा सीट से उन्हें चुनाव लड़ाया जा सकता है. संजय भाटिया अभी इस सीट से सांसद हैं.
.
Tags: BJP, CM Manohar Lal Khattar, Haryana BJP, Manohar Lal Khattar
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 10:11 IST