मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी के बाद बिहार की ये बेटी मुंबई में मचा रही धमाल!

सत्यम कुमार/ भागलपुर. यूं तो भागलपुर ने इस विश्व को कई चीज दिए हैं. लेकिन भागलपुर के बेटी का जलवा टीवी सीरियल में भी दिख रहा है. दरअसल भागलपुर के तिलकामांझी की रहने वाली सुष्मिता सहेला टीवी सीरियल में धमाल मचा रही है. लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था. पहले घर वालों को एक्टिंग के प्रोफेशन में जाने के लिए मनाना, फिर मुंबई का स्ट्रगल. इसके लिए उन्होंने बीच का रास्ता निकाला. पहले डिजाइनर बनी फिर उसे सीढ़ी बनाकर अभिनय का सफर शुरू किया.

ऐसे शुरू हुआ सफर
लोकल 18 की टीम ने सुष्मिता से उनके सफर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था. लेकिन बिहार से होने के नाते मैं अपने घर वालों को सीधे तौर पर यह नहीं कह सकती थी कि मुझे एक्ट्रेस बनना है. इसके लिए मुझे निफ्ट (NIFT) की मदद लेनी पड़ी. यहां से पढ़कर पहले मैं डिजाइनर बनी. कई एक्ट्रेसेस व टीवी सीरियल के कलाकार के यहां डिजाइन का काम किया. लेकिन धीरे-धीरे मुझे सीरियल में काम करने का मौका मिला.

उन्होंने बताया कि मैंने सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक मेरे साई, कथा अनकही सहित कई सीरियल्स में काम किया है.अब आने वाले सीरियल ‘कथा’ में भी दिखूंगी.

पहले छोटा-छोटा किया एड
सुष्मिता सहेला ने बताया कि पहले उन्होंने कई छोटे-छोटे एड भी किए. तब जाकर यह मुकाम उन्हें हासिल हुआ. जब उनसे बॉलीवुड में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं वहां तक पहुंचने के प्रयास में जरूर हूं. लगातार उसके लिए मेहनत भी कर रही हूं. लेकिन अभी वेब सीरीज करने की सोच रही हूं.

क्या बिहार के लोगों को टेलीविजन की दुनिया में अपने कदम को जमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर करता है. आपकी सोच व आपका टैलेंट कितना है. मैं भी वहां काम कर रही हूं तो ऐसा कुछ नहीं है की बिहार के लोगों को अधिक परेशानी होती है.

दिव्या संग शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मुकेश, देखें तस्वीरें

सुष्मिता वेब सीरीज में आएगी नजर
सुष्मिता ने बताया कि मैं तुषार दल्वी, अदिति देव शर्मा, अदन खान सहित कई कलाकार के साथ काम कर चुकी हूं. मेरे साई में गौरी की कैरेक्टर में सुष्मिता नजर आ रही है. वहीं कथा अनकही में एक अच्छे दोस्त के रूप में नजर आ रही है. अब आगे जल्द ही सुष्मिता वेब सीरीज में नजर आएगी. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कौन सी वेब सीरीज में काम करेंगी.

पेट की गैस और कब्ज का दुश्मन है ये फल, मिनटों में दिला देगा आराम

सुष्मिता ने बताया कि बचपन में मुझे टीवी देख कर लगता था कि काश मैं भी टीवी में नजर आती. आज वह मेरा सपना साकार हो गया.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Entertainment news., Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *