रांची. इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईडी (ED) की टीम ने मोहम्मद इज़हार अंसारी कोयला लिंकेज दुरुपयोग मामले में में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने कोयला लिंकेज दुरुपयोग मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 16 जनवरी को ही मोहम्मद इज़हार अंसारी को गिरफ्तार किया है.
वहीं मोहम्मद इज़हार अंसारी को बुधवार 17 जनवरी को माननीय विशेष पीएमएलए न्यायालय, रांची के समक्ष पेश किया गया. इसके बाद न्यायालय ने ईडी की टीम ने मोहम्मद इज़हार अंसारी को 6 दिनों के लिए हिरासत की अनुमति दी है.
यह खबर अपडेट की जा रही है..
.
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 16:31 IST