मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश से किसान खुश, फसलों को मिलेंगे कई फायदे

रितिका तिवारी/भोपाल. राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंगपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया/बांधवगढ़, शहडोल, अनूपपुर/अमरकंटक, सतना और डिंडोरी जिलों में आधी रात के समय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है.

इंदौर, भोपाल, विदिशा, सतना समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार की सुबह के बीच भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. घने कोहरे ने प्रदेश की सड़कों को छुपा दिया था. सुबह के 11 बजे तक धुंध और कोहरे के बीच दृश्यता बहुत कम थी, जिसकी वजह से वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक बारिश का दौर रहेगा.

बढ़ती ठंड से खेती में होगी बढ़ोतरी
प्रदेश में बारिश और कोहरे की वजह से ठंड बढ़ रही है. बढ़ती ठंड से खेतों में किसान काफी खुश है. किसानों का कहना है कि बढ़ती ठंड से उनके फसल को काफी फायदा हुआ है. गेंहू और चने की फसल में बारिश और ठंड की वजह से काफी फायदा हुआ है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों ने बताया पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही है. गुरुवार को राजधानी समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई. जिसके बाद ठंड में इजाफा हुआ.

मौसम वैज्ञानिक ने बताए ये कारण
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में ये बदलाव हो रहा है. गुरुवार को भोपाल, सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, ग्वालियर, टेकमगढ़, निवाड़ी, समेत प्रदेश के जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही बरसात होने की भी संभावनाएं हैं. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी प्रकार रहेगा. राजधानी भोपाल में भी गुरुवार को बरसात हुई, जिसके बाद ठंड में इजात हुआ. जिसके बाद पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Rain

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *