मध्य प्रदेश बस हादसा: CM ने दिये जांच के आदेश, मृतकों को 4 लाख का मुआवजा, घायलों को 50 हजार

मध्य प्रदेश के गुना में भीषण हादसा हुआ. गुना से आरोन जा रही बस में आग लग गई. हादसे में कम से कम 5 सवारियां जिंदा जल गईं. कई सवारियां बुरी तरह जख़्मी हैं. जानकारी के मुताबिक आरोन की ओर जा रही बस एक डंपर से टकरा गई. एक्सीडेंट के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई.

हादसे के वक्त बस में कम से कम 30 यात्री सवार थे. आग लगने के बाद तमाम यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले. कई फंसे रह गए और जिंदा जल गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने विंडस्क्रीन तोड़कर खिड़कियों से लोगों बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’

मुआवजे का ऐलान
सीएम मोहन यादव ने मृतकों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

Tags: Guna News, Mohan Yadav, मध्य प्रदेश

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *