पटेल ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर बहरी गांव में हुई। मामला तब सामने आया जब एक महिला ने गड्ढे के पास कपड़े पड़े हुए देखे और पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में बृहस्पतिवार को दो भाइयों समेत तीन बच्चों की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आगासौद पुलिस स्टेशन की निरीक्षक मैना पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजेश आदिवासी के बेटे संजय (6) और दीपक (7) और महेंद्र आदिवासी की बेटी मानवी की उनके स्कूल के ठीक पीछे छह फुट पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाते समय मौत हो गई।
पटेल ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर बहरी गांव में हुई। मामला तब सामने आया जब एक महिला ने गड्ढे के पास कपड़े पड़े हुए देखे और पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया।
उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुई। शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़