मध्य प्रदेश के सतना में 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे से निकाले 6 लोग, बचाव अभियान जारी

Satna Building Collapse: मध्य प्रदेश के सतना में तीन मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बचावकर्मियों ने 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार देर रात हुआ. जब सतना के बिहारी चौक में तीन मंजिला इमारत की छत अचानक से गिर गई.

News Nation Bureau | Edited By : Suhel Khan | Updated on: 04 Oct 2023, 09:08:39 AM
Satna

सतना में तीन मंजिला इमारत गिरी (Photo Credit: ANI)

highlights

  • MP के सतना में इमारत गिरी
  • मलबे से निकाले गए 6 लोग
  • बचाव अभियान जारी

New Delhi:  

Satna Building Collapse: मध्य प्रदेश के सतना में तीन मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बचावकर्मियों ने 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार देर रात हुआ. जब सतना के बिहारी चौक में तीन मंजिला इमारत की छत अचानक से गिर गई. जिसके मलबे में कई लोग दब गए.  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बचावकर्मियों ने देर रात 6 लोगों को बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है एक व्यक्ति मलबे में अभी भी दबा हुआ है. जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Weather Upadate: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली-NCR में तापमान गिरा, जानें IMD का अपडेट 

JCB से हटाया जा रहा मलबा

इमारत के गिरने के बाद से बचाव अभियान लगातार जारी है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. बता दें कि इस बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों का शोरूम था. वहीं बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में पिछले दस दिनों से  होटल का निर्माण चल रहा था. बताया जा रहा है कि ये इमारत छत्तूमल सबनानी की है. हादसे की खबर मिलने के बाद स्थानीय विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार भी मौके पर पहुंच गए.

बिल्डिंग में मौजूद थे 8 लोग

बताया जा रहा है कि जिस वक्त इमारत गिरी उस वक्त वहां 8 लोग मौजूद थे. जिनमें दो मिस्त्री, 2 मजदूर और मालिक के परिवार के सदस्य शामिल हैं. इमारत के मालिक के परिवार, एक मिस्त्री और दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मलबे में एक मिस्त्री दबा हुआ है जिसे तलाश किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा पुराने पिलर को तोड़ने वक्त हुआ.

ये भी पढ़ें: Italy Bus Crash: इटली के वेनिस में दर्दनाक हादसा, पुल से गिरी पर्यटकों से भरी बस, 21 लोगों की मौत, कई घायल




First Published : 04 Oct 2023, 08:58:17 AM








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *