सतना. मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और रामपुर बघेलान के पूर्व विधायक हर्ष नारायण सिंह का निधन हो गया. सतना के बिरला हॉस्पिटल में देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. उनका अंतिम संस्कार 17 मार्च को प्रयागराज में किया जाएगा.
हर्ष सिंह सतना के रामपुर के बाघेलान से भाजपा के विधायक थे. 2013 में उन्होंने चौथी बार चुनाव जीता था. 30 जून 2016 से शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री थे. 1980 में कांग्रेस के टिकट से पहली बार चुने गए थे. फिर 1985 और 2003 में भी चुने गए. वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह के बेटे थे. वर्तमान में हर्ष नारायण सिंह के बेटे विक्रम सिंह रामपुर बघेलान से भाजपा के विधायक हैं.
.
Tags: Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 10:02 IST