
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
दोनों चोर बेहद शातिर है। उन्होंने इतनी सफाई के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है कि दुकानदार को चोरी की घटना का पता नहीं चला। इसी बीच दोनों चोर घटना स्थल से फरार हो गए। बता दें कि चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में चोरों के इरादे बेहद मजबूत है। जिले के नलखेड़ा गांव स्थित एक आभूषण की दुकान से लाखों रुपयों का सोने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना को दो चोरों ने मिलकर अंजाम दिया और लाखों रुपये का सोना लेकर रफूचक्कर हो गए।
चोरी और भागने की पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि पुलिस अबतक चोरों को पकड़ नहीं सकी है। जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधी चांदी के आभूषणों के संभावित खरीदार बनकर दुकान में घुसे थे। दोनों चोरों ने दुकानदार का ध्यान भटकाने के लिए उसे बातों में उलझा लिया और हाथ की सफाई से दुकान से एक आभूषण बॉक्स चुरा लिया। सोने के आभूषण के दुकानदार की मानें तो चोरी गए सोने के आभूषण बॉक्स की कीमत चार लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक दोनों चोर बेहद शातिर है। उन्होंने इतनी सफाई के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है कि दुकानदार को चोरी की घटना का पता नहीं चला। इसी बीच दोनों चोर घटना स्थल से फरार हो गए। बता दें कि चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले है।
डकैती की सूचना पर नलखेड़ा पुलिस अलर्ट हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी।
अन्य न्यूज़