मधुमक्खी पालन को इस युवा किसान ने बनाया कमाई का जरिया, लाखों में पहुंची इनकम

अभिनव कुमार/ दरभंगा: कृषि से जुड़े व्यवसाय के जरिए किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. मधुमक्खी पालन उसी में से एक है. किसान शहद उत्पादन कर अच्छी-खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. शहद को बाजार में बेहतर रेट भी मिल जाता है. समस्तीपुर जिला स्थित उजियारपुर के रहने वाले अरविंद कुमार भी मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. मधुमक्खी से अधिक मात्रा में शहद प्राप्त करने के लिए बिहार के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं. ताकि मधुमक्खियों को बेहतर परिवेश मिल सके और शहद उत्पादन की मात्रा बढ़ सके. इसकी कड़ी में 400 बी बॉक्स लेकर अरविंद समस्तीपुर से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान पहुंचे हुए हैं.

अरविंद ने लोकन 18 को बताया कि एक बी बॉक्स से 8 दिन में एक किलो तक शहद निकल जाता है. इस साल शहद 130 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय के व्यवसायी आकर शहद ले जाते हैं. अरविंद ने आगे बताया कि शहद उत्पादन के लिए फसल, सीजन और मौसम तीनों का अनुकूल होना काफी फायदेमंद होता है. इसी को लेकर विभिन्न जिलों में बी बॉक्स लेकर जाते हैं. जहां शहद उत्पादन करने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि शहद की गुणवत्ता सही हो तो कभी आपको रेट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. हालांकि रेट व्यापारी हीं तय करते हैं.

मौसम अनुकूल नहीं रहने से उत्पादन क्षमता हुई  प्रभावित
अरविंद ने बताया कि फिलहाल बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल के रोहित सिंह और समस्तीपुर जिला स्थित कल्याणपुर के पप्पू साह बिहार में जहां भी बी बॉक्स लेकर जाते हैं, वहां से ये शहद खरीद कर ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों व्यवसायी हैं और जो रेट तय हो जाता है, उसी के तहत खरीदकर ले जाते हैं. पिछले साल शहद का 80 रूपए प्रति किलो रेट था. इस बार 130 रूपए किलो है. हालांकि इस बार मौसम अनुकूल नहीं रहने से उत्पादन क्षमता प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि इस बार शहद के रेट में उछाल आया है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर से जनवरी तक किशनगंज, पूर्णिया जैसे इलाकों में रहते हैं. उसके बाद फरवरी से मार्च तक दरभंगा में रहते हैं और फिर नवगछिया चले जाते हैं. जब कभी सीजन खराब होता है तो नुकसान का भी सामना पड़ता है. फिलहाल हर माह दो लाख की कमाई हो रही है.

Tags: Darbhanga news, Farming in India, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *