ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद मंडल के झारखंड धाम हाल्ट पर 24 जनवरी से गाड़ी सं. 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी सं. 03606/03605 कोडरमा-महेशमुण्डा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 24 जनवरी से गाड़ी सं. 03370 कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर स्पेशल 16.01/16.02 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03369 मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 21.11/21.12 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे प्रस्थान करेगी.
कोडरमा-महेशमुण्डा ट्रेन का भी ठहराव
इसी तरह दिनांक 24 जनवरी से गाड़ी सं. 03606 कोडरमा-महेशमुण्डा पैसेंजर स्पेशल 07.02/07.03 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03605 महेशमुण्डा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 10.48/10.49 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे प्रस्थान करेगी .
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Train 18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 23:23 IST