मदीना और ईरान के खजूर से खोलिए रोजा, गोड्डा में पहली बार उपलब्ध

आदित्य आनंद/गोड्डा. रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. मुस्लिम समुदाय का यह खास पर्व है. इस दौरान रोजेदार दिन भर भूखे रह कर शाम को रोजा खोलते वक्त कुछ एनर्जेटिक और पौष्टिक खाना पसन्द करते है. जिसे लेकर गोड्डा की एक दुकान मेंइस बार साऊदी से लेकर मदीना और ईरान तक का खजूर लाया गया है. इसकी कीमत 140 रुपये से लकर 2400 रुपये तक है. इनमें मदीना और ईरान का खजूर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गोड्डा में रोजा के मौकाेपर पहली बार यह खजूर मिल रहा है.

दुकान पर सामान्य खजूर 250 रुपए से 500 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है.लोग इस खजूर को खूब पसन्द कर रहें हैं. खजुर के अलावा इस दुकान में रोजा खोलने के लिए कई पौष्टिक आइटम मौजूद है. जोकिअगले दिन भूखे रहने के बाद भी आपको दीन भर एनर्जेटिक बनाए रखेगा.

गोड्डा में यहां उपलब्ध
दूकान संचालक मो. उमर अंसारी ने कहा कि यह दुकान गोड्डा के असनबनी चौक पर राजू भाई की दुकान के नाम से प्रसिद्ध है.यहां आपको रोजा खोलने के लिए हर एक प्राकर का मीठा-नमकीन स्वादिष्ट और पौष्टिक समान मिल जाएगा. जिसमें सबसे बेस्टखजूर है. यहां इस बार वह 30 प्राकर के अलग अलग वेराइटी का खजूर लाया गया है. गोड्डा में और कही भी नही मिलेगा. दुकान पर बिक्री के लिए सभी आइटम दिल्ली से लाए गए हैं.

मदीना व ईरानके खजूर की कीमत
इस दूकान में आपको लूज और पैक्डलोकल खजुर 140 रुपए किलो से 280 रुपए किलो तक मिल जाएंगे.सऊदी का खजुर 500 रुपए किलो से लेकर अलग-अलग वेराइटी में लूज और पैक्ड 2000 रुपए किलो तक मिल जाएगा. वहीं मदीना और ईरान का खजूर 800 रुपए किलो से लेकर 2400 रुपए किलो तक मोजूद है.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *