अंजली शर्मा/कन्नौज: मदरसा बोर्ड ने वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी हैं. परीक्षा के आवेदन करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. मदरसा बोर्ड से मुंशी मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं.
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. सभी इच्छुक परीक्षार्थी इस तारीख तक हर हालत में अपना आवेदन कर ले नहीं तो उनको अगले वर्ष नवम्बर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसमें मुंशी, मौलवी, अलीम, कालीम व फाजिल की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. सभी परीक्षाओं के अलग-अलग शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं.
कैसे करें आवेदन
परीक्षार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए मदरसा के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकता है. सभी मदरसे के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों की यह जिम्मेदारी भी होगी कि वह सभी को इसकी जानकारी दें. वही इसमें आवेदन करने के लिए पोर्टल खुल गया है.http://madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा करके मुंशी/मौलवी,आलीम, कालीमएवं फाजिल की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते है.
क्या है अंतिम तारीख
मदरसे में मुंशी/मौलवी,आलीम, कालीम एवं फाजिल की परीक्षाओं के लिए 30 नवंबर 2023 तारीख तक परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 30 नवंबर के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मदरसा के प्रधानाचार्य की होगी.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 17:36 IST