मदरसा तालाब की खुदाई में कुछ ऐसा मिला कि जंगल में आग की तरह फैल गई खबर, फिर पुलिस और पब्लिक आमने-सामने

हाइलाइट्स

स्थानीय लोगों ने जमकर किया हंगामा, कई थानों से बुलानी पड़ी पुलिस.
गुरुवार को खुदाई में निकली थी मूर्ति, रात में प्रशासन ने मूर्ति को हटाया.
बिना सूचना मूर्ति ले जाए जाने से नाराज थे लोग, जमकर मचाया बवाल.

राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में मामूली सी बात को लेकर पुलिस ओर ग्रामीणों में जमकर विवाद हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाने की कोशिश की गई. दरअसल,  पुलिस द्वारा मूर्ति जब्त करने के साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिए जाने से इलाके के लोग गुस्से में थे. घटनास्थल पर दल बल के साथ डीएम और एसपी भी पहुंचे. उसके बाद  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर सड़क जाम हटा दिया. एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि फिलहाल सबकुछ कंट्रोल में है. हालांकि, ग्राउंड रियलिटी यही है कि वहां तनाव बरकरार है. पूरा प्रशासनिक महकमा इलाके में कैंप कर रहा है. यह मामला काको थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, काको थाना क्षेत्र के मदरसा के समीप गुरुवार की दोपहर तालाब खुदाई के दौरान राधे कृष्ण की प्रतिमा मिली. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. काले पत्थर की दो फीट लंबी प्राचीन मूर्ति मिली है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि लघु जल संसाधन विभाग जहानाबाद के तत्वावधान में तालाब खुदाई का काम काको से दक्षिण मदरसा तरफ चल रहा था.

मदरसा के पास तालाब खुदाई में लगभग 6 फीट गहराई में मिट्टी में दबी राधा कृष्ण की प्रतिमा मिली. इसकी सूचना पाकर लोगों की हुजूम उमड़ गया. इसके बाद में सूचना पाकर अंचलाधिकारी, बीडीओ, एवं थाना अध्यक्ष काको पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की. मूर्ति मिलने के बाद आसपास के लोगों के द्वारा मूर्ति की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी. मंदिर में मूर्ति की स्थापना करने को लेकर चर्चा चल रही है. तत्काल मूर्ति के समीप पूजा पाठ के बाद अखंड संकीर्तन भी शुरू कर दिया गया.

प्रशासन ने लोगों को यह आश्वासन दिया और लोगों की सहमति से ही मूर्ति को लेकर निर्णय लिया जाएगा. लेकिन, देर रात अचानक प्रशासन के लोग मूर्ति को लेकर चले गए. सुबह में जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो लोग नाराज हो गए. तालाब के पास भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने पुलिस और प्रशान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और फिर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कई थानों से पुलिस बुलानी पड़ी. दोपहर 11:00 बजे शुरू हुआ हंगामा देर तक चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस भीड़ को तीतर बितर करने में कमयाब रही.

Tags: Bihar News, Bizarre news, Jehanabad news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *