अरविंद शर्मा/भिंड: जिले की एक मां दो साल से अपनी मासूम बच्ची के इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. पिता ने बेटी के इलाज के लिए सरकार के अलावा लोगों से भी अपील की है, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है. 14 साल की मासूम बच्ची की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और परिवार आर्थिक तंगी से परेशान है.
भिंड में 10वीं कक्षा की छात्रा 14 साल की रुचि भदौरिया के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पिता दो साल से शहर में आकर टमटम चला रहे हैं. किसी तरह पाई-पाई जोड़कर रुपये का जुगाड़ करके करीब पांच लाख इलाज पर खर्च कर चुके हैं. चिकित्सकीय परीक्षण में पता चला कि रुचि की दोनों किडनी फेल हैं.
रुचि की मां रीता ने बताया कि हम दिल्ली के एम्स तक गए. वहां उपचार के लिए रुचि को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई है, लेकिन डोनर एक किडनी के लिए 25 लाख रुपये मांग रहा है. आठ से 10 लाख रुपये बाकी चिकित्सा व्यवस्था पर खर्च होंगे. इतनी बड़ी राशि स्वयं के बल पर जुटाना हमारे लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है.
कर्जा लेकर ली टमटम
आगे बताया कि रुचि के पिता महिपाल सिंह भदौरिया ने जैसे-तैसे उधार पैसे लेकर टमटम खरीद लिया. इससे घर चलता है और बेटी का इलाज भी करवाते हैं. लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद बेटी को तड़पता देख रहा नहीं जाता. जिंदगी से हारते दिख रहे तो हताश होने लगते हैं.
रुचि ने अपील कर मांगी मदद
वहीं रुचि ने लोगों और सरकार से अपील की है कि मेरी दोनों किडनी खराब हैं. मेरे पिता-माता आर्थिक तंगी से परेशान हैं. मैं जीना चाहती हूं. आप लोगों से मेरी अपील है कि मेरी मदद कीजिए….
.
Tags: Bhind news, Kidney transplant, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 06:01 IST