मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पहले ही जा चुकी है पति और बेटे की जान; जांच में जुटी पुलिस

Woman dies under suspicious circumstances husband and son have already lost their lives

थाना हाईवे मथुरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के सराय आजमपुर में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला घर में अकेली रहती थी। बेटे, पति की मौत पहले ही हो चुकी है। महिला के देवर व चचिया ससुर ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए बिसरा संरक्षित करा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बिरमा (50) पत्नी भगवान दास निवासी सराय आजमपुर, हाईवे अपने घर में अकेली रहती थी। पति की 20 साल पहले और बेटे की चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। महिला शादियों में तंदूर का काम कर जीवन यापन कर रही थी। मंगलवार सुबह बिरमा के घर उसके साथ काम करने वाली एक महिला पहुंची। उसे बिरमा को एक शादी में तंदूर के काम के लिए अपने साथ ले जाना था।

काफी देर तक बिरमा के घर का गेट नहीं खुला और न अंदर से कोई प्रतिक्रिया आई। उसने आस-पड़ोस के लोगों को जुटा लिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो बिरमा मृत पड़ी थी। हालांकि शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। मगर, चचिया ससुर रमनलाल और देवर रामबाबू ने कहा कि उन्हें बिरमा की हत्या किए जाने का शक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर तहरीर देंगे। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *