सौरव पाल/मथुराःभगवान कृष्ण की नगरी मथुरा कृष्ण की लीलाओं और मंदिरों के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इसी के साथ मथुरा में बड़े पैमाने पर हाथ से बनी पोशाकें और पीतल और अन्य धातुओं से बनी मूर्तियां साथ ही हस्तशिल्प कला की कई चीजें भी पूरे देश भर में काफी मशहूर है. इन्ही कलाओं को बढ़ावा देने के लिए मथुरा में हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मथुरा के साथ अन्य राज्यों और शहरों के भी हस्तशिल्प कारीगर अपने समान के साथ आये हुए है.
इस मेले का आयोजन वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विभाग द्वारा लगाया जा रहा है. जिसका नाम गांधी शिल्प बाजार है. मेला कॉर्डिनेटर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से यह मेला मथुरा के रिजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने लगाया जा रहा है. इस मेले में खादी के कपड़े और हस्तशिल्पियों दारा बनाये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और बाजार लगाया गया है.
अन्य जिलों से आ रहे लोग
उत्तर प्रदेश के कई शहर जैसे कानपुर, ऐटा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, मथुरा समेत अन्य कई जिलों और अन्य राज्यों जैसे राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्पी यहांआये हुए हैं. जो अपने अपने जिले की खास उत्पादों को बेच रहे हैं. जिसमें मथुरा में बनी भगवान कृष्ण की हाथ से बनी पोशाकें, कानपुर के लेदर के हाथ से बने सामान, राजस्थान की पिछवाई पेंटिंग के साथ एनी कई चीजे भी उपलब्ध है और काफी संख्या में लोग यहांआकर खरीदारी कर रहे हैं.
10 नवंबर तक आयोजित होगा मेला
उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे मेले में 50 अलग-अलग स्टॉल लगाई गई है. जिसमें 10 दुकानों में खादी कपड़े और अन्य दुकानों पर हस्तशिल्प का सामान मिल रहा है. इसी के साथ ही यहां आये हस्तशिल्पियों को 14 नवम्बर से आयोजित हो रहे मथुरा के ब्रज रज उत्सव में भी अपने उत्पादों को बेचने का मौका मिलेगा. इसके साथ यह मेला 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 08:38 IST