मथुराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

अस्पताल में भर्ती दाऊजी का हालचाल पूछते परिजन
मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में रविवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों पर नामजद 4 आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मौके पर 8 राउंड फायरिंग की। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
पिलुआ रोड पर हुआ हमला
थाना फरह क्षेत्र के गांव पिलुआ सादिकपुर के रहने वाले दाऊजी बाइक से साथी योगेंद्र उर्फ पहाड़ी के साथ थाना रिफाइनरी क्षेत्र के छड़गांव की तरफ अपने गांव जा रहे थे। यह लोग जैसे ही पिलुआ खेरिया में मोड़ पर पहुंचे तभी 4 नामजद व्यक्तियों ने इनको रोककर हमला कर दिया।

थाना रिफाइनरी क्षेत्र में रविवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों पर नामजद 4 आरोपियों ने हमला कर दिया
पहला फायर हुआ मिस
गांव पिलुआ के रहने वाले जगदीश पुत्र तारा,ओम प्रकाश पुत्र गोपाल,सियाराम पुत्र हरपाल व एक अन्य युवक ने दाऊजी व पहाड़ी को रोक लिया। इसी बीच नामजद आरोपियों में से एक ने तमंचा निकालकर बाइक चला रहे दाऊजी पर फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। आरोपी जब तक दूसरा फायर करते तब तक दाऊजी ने तमंचा की नाल पकड़ ली। जिसकी वजह से गोली उसके पैर में लग गई। इसी बीच पहाड़ी बाइक से उतरकर भागने लगा।

नामजद आरोपियों में से एक ने तमंचा निकालकर बाइक चला रहे दाऊजी पर फायर किया लेकिन वह मिस हो गया
पहाड़ी के मारी दौड़कर गोली
बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए भाग रहे पहाड़ी को नामजद आरोपियों ने दौड़कर उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने पहाड़ी के सर में गोली मारी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ शोर मचाते हुए आने लगे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए।

पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े दाऊजी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
दाऊजी और ओमप्रकाश में चल रही रंजिश
दाऊजी और ओमप्रकाश के बीच पिछले कई वर्षों से रंजिश चल रही है। बताया जा रहा है कि दाऊजी और पहाड़ी पर 2019 में हुई हत्या का एक मामला भी चल रहा है। दोनों एक साल पहले जेल से रिहा हुए थे। इसी पुरानी रंजिश के चलते ओमप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दाऊजी और पहाड़ी पर हमला किया।

दाऊजी ने बताया कि उसकी गांव में रंजिश चल रही है इसी कारण से हमला किया है
पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल
फायरिंग की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े दाऊजी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक पहाड़ी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।